Rituraj Singh Passes Away News: मशहूर टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान
ऋतुराज सिंह के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने ट्वीट कर दुख जताया है।
Famous TV Actor Rituraj Singh Passes Away News In Hindi: एंटरटेनमेंट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. खबर है कि ऋतुराज सिंह को कल रात दिल का दौरा पड़ा था और वो दुनिया को अलविदा कह गए.
एक्टर को 'अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट', 'अदालत', 'दीया और बाती' जैसे कई शोज में देखा गया था। ऋतुराज सिंह ने आखिरी बार रूपाली गांगुली के साथ 'अनुपमा' में काम किया था। वो अभी 59 साल के थे .एक्टर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है.
ऋतुराज सिंह के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने ट्वीट कर दुख जताया है। अरशद ने बताया कि वो और ऋतुराज एक ही बिल्डिंग में रहते थे। एक्टर ने X पर लिखा, ‘ऋतुराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे। वो बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे। एक अच्छे दोस्त और कमाल के एक्टर काे खो दिया… आपको याद करूंगा भाई…’
(For more news apart from Famous TV actor Rituraj Singh passes away News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)