Yami Gautam Baby: मां बनी एक्ट्रेस यामी गौतम, बेटे को दिया जन्म, ये रखा नाम

मनोरंजन, बॉलीवुड

यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर यह गुड न्यूज फैंस के  साथ सांझा की है।

Yami Gautam Blessed with Baby Boy
 
 
 

 

View this post on Instagram

 

 
 
 
 
 
 
 
 

 
 

A post shared by Aditya Dhar (@adityadharfilms)

Yami Gautam Blessed with Baby Boy: बॉलीबुड एक्ट्रेस यामी गौतम मां बन चुकी है. यामी ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है. बता दे कि यामी गौतम ने 2021 में फिल्मों के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी वहीं अब दोनों माता-पिता बन गए हैं। यह दंपत्ति का पहला बच्चा है। ऐसे में दोनों काफी खुश और इमोशनल हैं.

यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर यह गुड न्यूज फैंस के  साथ सांझा की है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह एक बेटे की मां बन गई हैं, जिसे उन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर जन्म दिया. इसके साथ ही यामी गौतम ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है.

यामी ने रखा बेटे का ये नाम

यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बेटे का नाम 'वेदाविद' रखा है। यामी गौतम ने प्रेग्नेंसी पोस्ट शेयर करते हुए डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया है . यामी ने कैप्शन में लिखा, 'हम सूर्या हॉस्पिटल के अद्भुत डॉक्टरों और स्टाफ के बहुत आभारी हैं, जिनकी वजह से यह खास दिन हमारी जिंदगी में आ सका।'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'अब हम माता-पिता बनने की एक खूबसूरत यात्रा पर निकल पड़े हैं और अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा बेटा हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा।'

यामी और आदित्य को फैंस पेरेंट्स बनने पर बधाईयां दे रहे हैं. सेलेब्स भी कमेंट कर बधाई दे रहे हैं. एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा- बहुत बहुत बहुत सारा प्यार. आयुष्मान खुराना ने लिखा- बहुत बधाईयां.

यामी  के वर्क फ्रंट की बात  करे तो  एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले फिल्म आर्टिकल 370 में नजर आई थीं. फिल्म का स्क्रीनप्ले आदित्य धर ने ही लिखा था. आदित्य इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई लोगों का ध्यान खींचा था. 

(For more news apart from Punjab School Summer Holidays  news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)