'I Want To Talk' Movie OTT Release: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अभिषेक बच्चन की फिल्म 'I Want To Talk'

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

अभिषेक बच्चन के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म की रिलीज  का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'I Want To Talk' Movie OTT Release Date & Platform Update News In Hindi

'I Want To Talk' Movie OTT Release Date & Platform Update News In Hindi: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अभिषेक एक अनोखा और पहले कभी नहीं देखा गया अवतार दिखाई देने वाले हैं. जब से फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट लुक जारी हुआ है, तभी से अभिषेक बच्चन के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म की रिलीज  का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

About Film

बात अगर फिल्म की करें तो इसका निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। फिल्म की स्टार कास्ट में अभिषेक बच्चन , अहिल्या बामरू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण रॉनी लाहिड़ी, शील कुमार ने अज्ञात के बैनर तले किया था। 

बता दे कि बीते महीने अभिषेक ने फिल्म आई वांट टू टॉक का टीज़र शेयर किया था।  टीजर के बैकग्राउंड में अभिनेता की आवाज़ सुनाई दे रही थी, जिसमें वह कह रहे थे, "मुझे सिर्फ़ बात करना पसंद नहीं है, मैं बात करने के लिए जीता हूँ। मैं जीवन और मृत्यु के बीच बस यही बुनियादी अंतर देखता हूँ। जो जीवित हैं वे बोल सकते हैं; जो मर चुके हैं वे नहीं बोल सकते।"(Abhishek Bachchan film 'I Want To Talk' teaser Out News In Hindi)

वहीं हालही में फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया गया था. 'आई वांट टू टॉक' अर्जुन (अभिषेक बच्चन) नाम के एक किरदार की कहानी है, जो शायद ऐसी किसी मेडिकल कंडीशन से गुजर रहा है जिससे उसकी बोलने की क्षमता पर असर पड़ने वाला है.

'I Want To Talk' Movie OTT Release Date & Platform Update:

फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  वहीं जो फिल्म को ओटीटी पर देखने के शौंकीन है वो इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार करेंगे और इसके बारे में  जानना चाहेंगे.

आपको बता दे कि रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फिल्म निर्माताओं ने अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म की रिलीज के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। 


(For more news apart From 'I Want To Talk' Movie OTT Release Date & Platform Update News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)