रिलीज से पहले ही Ajay Devgn की ‘भोला’ मचा रही है धमाल
भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।
Mumbai: ‘दृश्यम 2’ के बाद अब अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ पर फैंस की निगाहें टिकी हुई है। लेकिन क्या यह ‘दृश्यम 2’ की तरह ही कमाल कर पाएगी। साल की शुरुआत बॉलीवुड के लिए काफी शानदार रहा है। पठान और तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है। तो आइए जानते है कि एडवांस बुकिंग के मामले में ‘भोला’ कैसा परफॉर्म कर रही है.
बता दें कि भोला की एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू हो चुकी है। खुद अजय और तब्बू ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। जानकारी के मुताबिक ‘भोला’ के टिकट धड़ाधड़ बिकने शुरू हो गए है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के एडवांस बुकिंग शुरू होने के 2-3 घंटों के भीतर ही आईमैक्स और 4डीएक्स वर्जन सहित पूरे देश में 1200 से काफी ज्यादा टिकट बिक गए और एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 7 लाख से काफी ज्यादा कमाई कर ली.
बता दें कि भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि ‘भोला’ साल 2019 की तमिल फिल्म 'कैथी' की ऑफिशियल रीमेक है. ओरिजनल फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था और इसमें कार्थी ने लीड रोल प्ले किया था.