‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले दिन कर सकती है 15 से 20 करोड़ रुपये की कमाई

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

। फिल्म से ‘‘बड़ी’’ उम्मीदें हैं।.

'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' can earn 15 to 20 crores on the first day

मुंबई : फिल्म व्यापार विशेषज्ञों की मानें तो ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ हिट साबित होगी और पहले दिन यह 15 से 20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। सलमान चार साल बाद फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

बता दें कि  फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ दुनियाभर में 5700 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की जा रही है। यह देश में 4500 और विदेश में 1200 स्क्रीन पर रिलीज होगी। फिल्म से ‘‘बड़ी’’ उम्मीदें हैं।.

बता दें कि  ‘‘ यह फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने के  बाद आ रही है। सच यह है यह दूसरी फिल्म है जिससे बड़ी उम्मीदें हैं और इसके ईद पर रिलीज होने की वजह से मुझे लगता है कि उत्साह कई गुना बढ़ गया है।’’

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ जनवरी में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसने दुनिया भर में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर को कई देशों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘ फिल्म के पहले दिन 15 से 18 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है...।’

बता दें कि  ‘किसी का भाई किसी की जान’ सलमान खान की पिछले चार साल में पहली बड़ी फिल्म है इसलिए उनके प्रशंसकों में इसको लेकर काफी उत्साह है।

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्माण ‘सलमान खान फिल्म्स’ (एसकेएफ) के बैनर तले किया गया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा तेलुगु अभिनेता वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी नजर आएंगे।