Kareena Kapoor Birthday: बॉलीवुड पर राज करनेवाली करीना कपूर एक फिल्म के लिए चार्ज करती है इतने करोड़

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

करीना ने पू, गीत, चमेली से लेकर कालिंदी जैसे आइकॉनिक रोल्स निभाए हैं. 

Kareena Kapoor

Kareena Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही है। कपूर खानदान की लाडली बेटी करीना कपूर  ने बॉलीवूड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू के बाद से करीना लगातार बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. करीना ने पू, गीत, चमेली से लेकर कालिंदी जैसे आइकॉनिक रोल्स निभाए हैं. 

करीना की खूबसूरती, ग्लैमर से लेकर उनके स्टाइल के फैंस दीवाने रहते हैं. बता दे कि बॉलीवूड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में भी शामिल हैं. बता दे कि करीना एक फिल्म के लिए लगभग 8 से 10 करोड़ फीस लेती हैं.  Caknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर की टोटल नेटवर्थ 60 मिलियन डॉलर बताई जाती है. भारतीय रुपये के अनुसार ये 485-490 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस की सलाना कमाई लगभग 10-12 करोड़ है. 

वहीं करीना कपूर के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज-एस क्लास,ऑडी- R8, लेक्सस LX 470, लैंड रोवर डिफेंडर और रेंज रोवर वोग जैसी गाडियां शामिल हैं.  करीना मुंबई के एक आलीशान घर में रहती हैं.सैफ अली खान से शादी के बाद करीना एक हैप्पी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना इन दिनों अपकमिंग फिल्म जाने जां को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस इस क्राइम-थ्रिलर में विजय वर्मा के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म से करीना अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं. बड़े पर्दे पर के बाद अब ओटीटी पर करीना का जादू सिर चढ़कर बोलेगा.