Rakul-Jackky Wedding: अथिया शेट्टी की तरह लहंगा पहन ट्रोल हुई रकुल प्रीत, लोगों ने कहा- शादी की ड्रेस कॉपी...

मनोरंजन, बॉलीवुड

रकुल दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूतल लग रही हैं. जैकी भगनानी भी दुल्हा बन जंच रहे हैं.

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Wedding
 
 
 

 

View this post on Instagram

 

 
 
 
 
 
 
 
 

 
 
 

 

View this post on Instagram

 

 
 
 
 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 

View this post on Instagram

 

 
 
 
 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 

View this post on Instagram

 

 
 
 
 
 
 
 
 

 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

 
 
 

 

View this post on Instagram

 

 
 
 
 
 
 
 
 

 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

Rakul-Jackky Wedding News In  Hindi: बॉलीवुड के स्वीट कपल रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) शादी के बंधन में बंध गए हैं. आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सितारें भी उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं . कपल ने गोवा में सात फेरे लिए .  वहीं अब दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रकुल दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूतल लग रही हैं. जैकी भगनानी भी दुल्हा बन जंच रहे हैं. फोटोज में दोनों के बीच की प्यारी  केमिस्ट्री देख उनके फैंस भी खुश है. 

एक तरफ जहां उनके चाहने वाले रकूल की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ट्रोलर्स भी उन्हें उनके जोड़े को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.  दरहसल, रकुल का जोड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के जोड़े से काफी मिलता-जुलता है. जिसकी वजह से लोग अब उन्हें  खूब ट्रोल कर रहे हैं. 

काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने के बाद कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. सभी ने उनकी तारीफ भी की पर कईंयों का ध्यान उनके लहंंगे की तरफ गया.  उनका लहंगा कापई ज्यादा हद तक आतिया शेट्टी के लहंगे से मेल खाता हैं ऐसे में लोग उन्हें आथिया की तरह लहंगा पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इन दोनों लहंगों में ज्यादा अंतर नहीं है.  वहींं दूसरे ने कहा- सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस ही एक-दूसरे की शादी की ड्रेस कॉपी करती हैं, असल जिंदगी में आम लड़कियां सिर्फ लाल शादी की पोशाक ही पहनती हैं.  

गौरलतब है कि साल 2014 में यारियां फिल्म से रकुल प्रीत ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. वह साउथ की भी कई फिल्मों में काम कर चुकी है और एक बड़ी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है.