Swatantrya Veer Savarkar' OTT Release: जाने किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर रणदीप हुड्डा ही हैं।

Swatantrya Veer Savarkar' OTT Release date & pletform Update News In Hindi Randeep Hooda's film

Swatantrya Veer Savarkar' OTT Release Update News In Hindi: बॉलीवूड एक्टर रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वीर सावरकर की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म का हर कोई लंबे समय से इंताजार कर रहे थे. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी ज्यादा प्यार मिला था ऐसे में फिल्म को भी प्यार मिलने की उम्मीद है. 

आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर रणदीप हुड्डा ही हैं। पहले फिल्म को महेश मांजरेकर  डायरेक्ट करने वाले थे पर  रणदीप हुड्डा के साथ वैचारिक मतभेद की वजह से महेश मांजरेकर ने जब फिल्म छोड़ दी तो रणदीप हुड्डा  ने खुद इसकी जिम्मेदारी ले ली.

About Film

बात अगर फिल्म की करे तो फिल्म वीर सावरकर की जिंदगी पर बनी है.  ऐसे में फिल्म भारत के स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जीवनी को दर्शाता है। फिल्म में वीर सावरकर के दृष्टिकोण से आजादी के दौरान की ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाया गया है।

फिल्म की कहानी 

बात अगर फिल्म की  काहनी  की करे तो फिल्म में दिखाया गया है कि विनायक दामोदर सावरकर की के सिर से बचपन में ही मां का साया उठा जाता है. जब उन्होंने युवावस्था में प्रवेश किया तब उनके पिता ‘दामोदर राव सावरकर’ की एक महामारी में मौत हो गई. मरने से पहले उन्होंने अपने बेटे विनायक को ये चेतवानी दी थी कि बेटा अंग्रेज बहुत बड़े हैं और क्रांति में अब कुछ नहीं बचा है, तुम ये सब छोड़ दो. लेकिन विनायक ने ठान लिया था कि वो ‘क्रांतिकारी’ ही बनेंगे.  बड़े होने तक उनके मन में अंग्रजों के लिए गुस्सा होता.  वो अभिनव भारत नाम से एक संगठन भी बनाते हैं। वो जेल भी जाते है. जेल से छूटने  के बाद उनकी मुलाकात भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी से होता है। इसके बाद देश को आजादी मिलने तक सावरकर अपनी लड़ाई लड़ते हैं।

फिल्म में स्टार कास्ट की बात करें तो स्वतंत्र वीर सावरकर में रणदीप हुडा, अंकिता लोखंडे और अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित और संदीप सिंह ने किया है.

'Swatantrya Veer Savarkar' Movie OTT  Release Date & Plateform Update

फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शक फिल्म को प्यार भी दे रहे हैं पर जो लोग किसी कारण से सिनेमाघरों में फिल्म देखने नहीं जा सकते है वो  इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार  कर रहे होंगे और इसकी पूरी जानकारी भी चाहेंगे कि फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं.

बता दें कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.  आमतौर पर कोई भी फिल्म  40-45 दिनों तक सिनेमाघरों में चलने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाती है. पर आप चिंता ना करें जैसे ही फिल्म  के ओटीटी रिलीज के बारे में कोई अपडेट सामने आएगी हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे. इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहे.

(For more news apart from ''Swatantrya Veer Savarkar' Movie OTT  Release Date & Plateform Update in hindi,  stay tuned to Rozana Spokesman)