मणिपुर में दो महिलाओं से हैवानियत पर भड़का बॉलीवुड, सोनू सूद से लेकर प्रियंका तक बोले- शर्मनाक!
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं.
Mumbai: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, जिससे बॉलीवुड में भी हड़कंप मच गया है. भीड़ द्वारा 2 महिलाओं को नग्न अवस्था में परेड कराने का वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों में आक्रोश है. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से लेकर 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और इसे शर्मनाक बताया. इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड सितारे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कियारा अडवाणी का रिएक्शन
"मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो भयावह है और इसने मुझे झकझोर कर रख दिया है। मैं प्रार्थना करती हूं कि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले।' इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, जिसके वे हकदार हैं।”
ऋचा चड्ढा का रिएक्शन
ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस घटना को शर्मनाक बताया और लिखा, 'शर्मनाक! भयानक! कानून के खिलाफ!'
हर किसी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले एक्टर सोनू सूद ने भी मणिपुर की इस भयानक घटना पर अपना रिएक्शन ट्विटर पर शेयर किया है. एक्टर ने लिखा, 'मणिपुर के वीडियो ने सभी का दिल को हिला दिया है. ये महिलाओं की नहीं, इंसानियत की परेड थी. सोनू सूद ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं.
कनिका ढिल्लों की प्रतिक्रिया
इस मामले पर कनिका ढिल्लों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, 'मणिपुर! यह महिलाओं के खिलाफ घृणित कृत्य है।' आशा है उन्हें न्याय मिलेगा.
मणिपुर यौन हिंसा पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का बयान
“यह एक वीडियो वायरल हो रहा है… जघन्य अपराध होने के 77 दिन बाद… कार्रवाई किए जाने से पहले तर्क? कारण? कोई फर्क नहीं पड़ता- क्या और क्यों, स्थितिजन्य या परिस्थितिजन्य, हम महिलाओं को किसी भी मामले में खेल का मोहरा बनने नहीं दे सकते”
प्रियंका ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि ‘ये एक सामूहिक शर्म की बात है और ‘मणिपुर की महिलाओं के लिए न्याय’ होना चाहिए। “सामूहिक शर्म और गुस्से को अब केवल एक चीज के लिए एक यूनिफाइड आवाज में उठाने की जरूरत है- तुरंत न्याय।”