Ranveer Singh : येलो प्रिंटेड आउटफिट पहन इंटरनेट पर छाये रणवीर , देखें उनका कूल अंदाज
रणवीर ने अपनी कई सारी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो येलो प्रिंटेड आउटफिट पहने (Ranveer Singh Look) हुए नजर आ रहे हैं, जो किसी का भी ध्यान...
Ranveer Singh; रणवीर सिंह बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है जो हमेशा ही लोगों के जुबान पर बने रहते है। अपनी शानदार एक्टिंग और अतरंगी फैशन सेन्स से वो लोगों के दिलों पर राज करते है। रणबीर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है जहां वो अपनी वीडियों और तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा करते रहते है। जो लोगों को काफी पसंद आता है।
रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर अपनी तरह- तरह की तस्वीरें शेयर करते है जो कि वायरल हो जाती है। हाल ही में रणवीर ने अपनी कई सारी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो येलो प्रिंटेड आउटफिट पहने (Ranveer Singh Look) हुए नजर आ रहे हैं, जो किसी का भी ध्यान खींचने के लिए काफी है। वैसे तो रणवीर हमेशा ही अपने लुक से लोगों का ध्यान अपनी और करने में कामयब होते है।
आप उनका लुक नीचे देख सकते है
रणवीर अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक्टर अपने फैंस को हर अंदाज में पसंद आते हैं।
रणवीर के नाम कई हिट फिल्में है , जिसमें बाजीराव मस्तानी , पद्मावत , गली बॉय , सिम्बा जैसी फिल्में शामिल है। रणवीर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो रणवीर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिर्कस' में दिखाई देंगे. फिल्म में जॉनी लीवर और संजय मिश्रा सहित हिंदी सिनेमा के कॉमेडी सितारों का एक पूरा समूह भी शामिल है।
इसके अलावा वो फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में नजर आएंगे । 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं, जो 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।