IFFI Awards: डांस परफॉर्मेंस के दौरान शाहिद कपूर हुए ऊप्स मोमेंट के शिकार, वीडियो वायरल
अपनी परफॉर्मेंस के दौरान शाहिद अपनी हिट गानों पर डांस कर रहे हैं.
A post shared by Bollywood Bubble (@bollywoodbubble)
A post shared by Bollywood Bubble (@bollywoodbubble)
Shahid Kapoor At IFFI Awards: बॉलीवूड एक्टर शाहिद कपूर एक डांस परफॉर्मेंस के दौरान ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गए है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. दरहसल, शाहिद कपूर गोवा में हो रहे 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2023) में शामिल हुए। शाहिद ने अवॉर्ड शो की ओपनिंग सेरेमनी में एक धमाकेदार पर फॉर्मेंसभी दी। इसी परफॉर्मेंस के दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देका जा सकता है कि जब शाहिद स्टेज पर डांस कर रहे होते है तभी वो धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं और फिर खद को संभालते भी दिखते है.
अपनी परफॉर्मेंस के दौरान शाहिद अपनी हिट गानों पर डांस कर रहे हैं. शाहिद ने इस दौरान ब्लैक शिमर आउटफिट पहना हुआ है जो उन्हें एक डैशिंग लूक दे रहा हैं. वहीं वायरल हो रहे वीडियों में फर्जी एक्टर को हादसे का शिकार होते देका जा सकता है.
वायरल क्लिप में, शाहिद एक बड़े डांस ग्रुप के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं एक स्टेप करने के दौरान शाहिद का पैर फिसल जाता है और वो नाचते-नाचते गिर जाते हैं. इस दौरान शाहिद खुद को संभालते है और अपनी परफॉर्मेंस पूरी करते हैं. शाहिद ने इस ऊप्स मोमेंट को बड़े ही सूझबूझ के साथ हैंडल किया।
बता दें कि 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बॉलीवूड के कई स्टार्स भी शामिल हुए और धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी. वहीं शाहिद ने कबीर सिंह के BGM पर ग्रैंड एंट्री ली और मौजा ही मौजा, धतिंग नाच और शाम शानदार तक पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया।