अगले साल ओटीटी पर रिलीज होंगी 'मिर्जापुर 3' से लेकर कई धमाकेदार वेब सीरीज, जाने..
आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्मों के बारे जो अगले साल OTT पर रिलीज होने को तैयार है।
New Delhi : इन दिनों लोग OTT पर फिल्में और वेब सीरीज देखना काफी पसंद करते है। और इसी को देखते हुए फिल्म मेकर OTT पर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ करने लगे है। लोग ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्मों के बारे जो अगले सल्ल OTT पर रिलीज होने को तैयार है।
आनेवाला साल वेब सीरीज लवर्स के लिए काफी स्पेशल और रोमांचक होने वाला है। तो आइये आपको उन टॉप 5 ओटीटी फिल्म और वेब सीरीज के नाम बताते है
1. स्कैम 2003: द तेल्गी स्टोरी : स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी की अपार सफलता के बाद अब स्कैम 2003: द तेल्गी स्टोरी के साथ मेकर्स OTT पर वापसी करने जा रहे है। अगले साल रिलीज होक को यह भी तैयार है।
2 . मिर्जापुर सीजन 3 : मिर्जापुर एक ऐसा वेब सीरीज है जिसे पुरे इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। लोग इस वेब सीरीज के दीवाने है। इसमें दिखाए गए हर किरदार लोगों को हमेशा याद रहेगा। और अब इसका 3 सीजन भी रिलीज होने को तैयार है। अगले साल मिर्जापुर वेब सीरीज के लवर्स के लिए धमाकेदार होनेवाला है।
3 . गांधी : मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा की किताब 'गांधी बिफोर इंडिया और गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड' पर आधारित यह फिल्म राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर बनी है। यह फिल्म भी अगले साल यानि 2023 में रिलीज होगी।
4. मेड इन हेवन सीजन 2 : यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अगले साल रिलीज होगा।
5. स्कूप : दिग्गज निर्देशक हंसल मेहता भी 'स्कूप' के साथ आने के लिए तैयार हैं, जो क्राइम जर्नलिस्ट जागृति पाठक के जीवन पर आधारित है. अगले साल यह सीरीज भी आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।