Dunki Star Cast Fees: डंकी' के लिए किंग खान ने चार्ज किए हैं इतने करोड़, विक्की कौशल-तापसी पन्नू ने भी वसूली है मोटी...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान के आलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर लीड रोल में हैं.

Dunki Star Cast Fees

Dunki  Movie Star Cast Fees : शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन काफी ऑडियंस को खींचा है. हालाकि फिल्म शाहरुखान की पिछली दो फिल्मों पठान और जवान की तरह कमाई नहीं कर पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डंकी ने अपनी रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ की कमाई की है. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है.

बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान के आलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर लीड रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख खान ने हार्डी की भूमिका निभाई है, वहीं तापसी पन्नू ने उनकी प्रेमिका मनु की भूमिका निभाई है, और विक्की कौशल ने उनके दोस्त सुखी की भूमिका निभाई है।

फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि इस फिल्म से राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्म के प्रिंट और प्रमोशन को मिलाकर फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में लोग यह भी जानना चाहते है कि इस फिल्म के लिए किंग कान ने आखिर कितने पैसे चार्ज किए है. 

तो चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म के लिए शाहरुखान और अन्य स्टारकास्टों ने कितनी फीस ली है.... 

किंग खान ने लिए इतने करोड़

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.   

बात अगर किंग खान की करें तो फिल्म को करने के लिए शाहरुख खान ने 28 करोड़ रुपये चार्ज किएं है. बता दें कि इससे पहले पठान और जवान के लिए शाहरुख खान ने 100 करोड़ चार्ज  किए थे.

 विक्की कौशल और तापसी पन्नू ने चार्ज किए इतने करोड़

 ये भी पढ़ें : Punjab Schools Winter Vacations : पंजाब के सभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों की धोषणा, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

फिल्म में शाहरुख खान के आलावा विक्की कौशल  और तापसी पन्नू भी अहम रोल में है. बात अगर दोनों की फीस की करें तो फिल्म के लिए विक्की कौशल ने 12 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं तापसी पन्नू जो कि फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आ रही है, ने 11 करोड़ रुपये चार्ज किएं है.

अन्य स्टारकास्ट फीस

-फिल्म में मशहूुर बॉलीवूड एक्टर बोमन ईरानी भी हैं. डंकी के लिए बोमन ईरानी ने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. 

-बॉलीवूड एक्टर विक्रम कोचर भी फिल्म में अहम रोल में है, उन्होंने फिल्म करने के लिए 60 लाख रुपये फीस ली है.

-फिल्म मे अनिल ग्रोवर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 40 से 60 लाख रुपये फीस दी गई है.

-वहीं फिल्म में सतीश शाह भी  नजर आए हैं. बात अगर इनकी फीस की करें तो फिल्म डंकी के लिए उन्होंने 7 करोड़ रुपये फीस ली है.

-बता दें कि फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।  फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. वहीं दूसरे और तीसरे दिन भी अच्छे कलेक्शन करने की उम्मीद है.

(For more news apart from Dunki  Movie Star Cast Fees News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)