Pulkit -Kriti Wedding Reception Photos: पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा ने शेयर की वेडिंग रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें
तस्वीरों में दोनों अलग-अलग तरीके से प्यारे पोज देते नजर आ रहे हैं
A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)
A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)
Pulkit -Kriti Wedding Reception Photos: बॉलीवूड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वहीं हाल ही में कृति ने अपनी पहली रसोई भी बनाी थी. कपल शादी के बाद से ही लागातार अपनी शादी के रस्मों की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. जो कि इंटरनेट पर वायरल है. वहीं अब कपल ने अपनी शादी की कुछ और नई तस्वीरें जारी की है. उनका नया पोस्ट वेडिंग रिसेप्शन का है, जिसमें यह नवविवाहित जोड़ा साथ में काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में दोनों अलग-अलग तरीके से प्यारे पोज देते नजर आ रहे हैं
शनिवार को, पुलकित और कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी के रिसेप्शन पर एक संयुक्त पोस्ट साझा किया। पुलकित सफेद शर्ट और काले कमर कोट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि कृति ने सफेद फूलों वाली प्यारी सी गाउन पहनी हुई है। कृति इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत नजर आ रही है.
पहली तस्वीर में दोनों जलते हुए "मिस्टर" और "मिसेज" साइनबोर्ड के सामने पोज़ देते हुए दूर से एक-दूसरे को देख रहे हैं। वहीं एक फोटो में दोनों सफेद ढलान पर फिसलते हुए नजर आ रहे हैं। कपल ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “Right here, right now’s all we got! #Mr&Mrs ?"
बता दें कि कृति और पुलकित वीरे की वेडिंग, तैश और पागलपंती जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। पुलकित की पहली शादी श्वेता रोहिरा से हुई थी।
पुलकित हाल ही में फुकरे 3 में दिखाई दिए और ज़ोया अख्तर के वेब शो, मेड इन हेवन सीज़न 2 में एक संक्षिप्त भूमिका निभाई। वहीं कृति मई 2024 में आने वाली अपनी आगामी फिल्म, रिस्की रोमियो की रिलीज़ के लिए तैयार हो रही है।
(For more news apart from Pulkit Samrat, Kriti Kharbanda wedding reception Photos news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)