'पठान-जवान' के बाद फिल्म डंकी से सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगे किंग खान, शूटिंग के लिए पहुंचे कश्मीर, देखें VIDEO
बता दें कि किंग खान कश्मीर में फिल्म पर काम कर रहे है.
साल 2023 बॉलीवूड के किंग खान यानी शाहरुख खान के लिए सफलता की नई कूंजी लेकर आया है. चार साल बाद बड़े पर्दे वापसी करते ही शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर छा चुके है. पहले फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और अब जवान ने भी कई रिकॉर्ड बना दिए है. वहीं अब शाहरुख खान फिल्म डंकी में नजर आएंगे। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. शाहरुख खान फिल्म डंकी से पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम करन वाले है.
बता दें कि किंग खान कश्मीर में फिल्म पर काम कर रहे है. उन्होंने हाल ही में कश्मीर के लिए उड़ान भरी थी, जिसके बाद उनके एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
वायरल वीडियो में किंग खान का सोनमर्ग के एक होटल में भव्य स्वागत होता नजर आ रहा है. वह पूरी तरह से काले रंग की पोशाक और गले में सफेद शॉल डाले नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनकी टीम का एक सदस्य हाथ में प्यारा सा गुलदस्ता लिए नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि शाहरुख को वहां अपने फैंस से एक सफेद शॉल और फूल मिले.
रिपोट्स की मानें तो वह इस फिल्म में पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे. बता दें कि डंकी में तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में हैं. डंकी क्रिसमस 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.