जानिए कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

 बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर अपनी एक और दमदार फिल्म के साथ कम बैक को तैयार है।  

Know when and on which OTT platform Taapsee Pannu's film 'Blur' will be released

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर अपनी एक और दमदार फिल्म के साथ कम बैक को तैयार है।  तापसी की फिल्में हमेशा ही कुछ नया और अलग सब्जेक्ट के साथ होता है , उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आती है। उनकी ज्यादातर फिल्में कोर्ट रूम ड्रामा पर बेस्ड होती है।

तापसी की अपकमिंग फिल्म  ‘ब्लर’  रिलीज होने को तैयार है।  फिल्म ‘ब्लर’ में अभिनेता गुल्शन देवय्या भी नजर आएंगे। इसका निर्देशन अजय बहल ने किया है और इसका निर्माण पन्नू की निर्माण कंपनी ‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है।

तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ अगले महीने रिलीज होगी। जो की ओटीटी मंच ‘जी5’  देखने को मिलेगी। फिल्म ‘ब्लर’ की कहानी पवन सोनी और बहल ने लिखी है। 


पन्नू ने ट्विटर पर फिल्म का ‘मोशन पोस्टर’ साझा करते हुए लिखा, ‘‘ फिल्म ‘ब्लर’ नौ दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी।’