'The Great Indian Kapil Show' पर कानूनी संकट: नेटफ्लिक्स पर 3 गानों का बिना अनुमति इस्तेमाल, कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप
द कपिल शर्मा शो के मेकर्स और नेटफ्लिक्स दोनों ने इसके लिए किसी तरह की इजाजत नहीं ली है।- याचिकाकर्ता
The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो' के खिलाफ PPL (पीपल परफॉर्मेंस लिमिटेड) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। आरोप है कि शो में तीन गानों का इस्तेमाल किया गया है, जिसके लिए प्रोड्यूसर्स या मेकर्स ने कोई अनुमति नहीं ली थी। (Netflix's 'The Great Indian Kapil Show' faces copyright lawsuit news in hindi)
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, PPL ने 12 दिसंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में द कपिल शर्मा शो के खिलाफ एक कॉमर्शियल याचिका दायर की है। याचिका में कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन होने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जून से सितंबर के बीच तीन लाइसेंसी गानों का इस्तेमाल बिना अनुमति किया गया।
एम यानी PPL इंडिया के अनुसार, फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस, रामा रे, कांटे, सुबह होने न दे, और देसी बॉय्ज के गानों का कॉपीराइट PPL इंडिया के पास है। बिना अनुमति इन गानों का कमर्शियल इस्तेमाल करना कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है। इन गानों का उपयोग केवल लाइसेंसधारक ही कर सकते हैं।
PPL ने याचिका में मांग की है कि कॉपीराइट वाले गानों का बिना लाइसेंस इस्तेमाल तुरंत रोका जाए। इसके गैरकानूनी इस्तेमाल से हुई आय का हिसाब लिया जाए और उल्लंघन से जुड़ी सभी सामग्री जब्त की जाए।
12 दिसंबर को याचिका दायर करने से पहले, नवंबर की शुरुआत में PPL इंडिया ने नेटफ्लिक्स और 'द कपिल शर्मा शो' के मेकर्स को एक सीज़ एंड डिसिस्ट नोटिस भेजा था। लेकिन उन्हें केवल टाल-मटोल वाले जवाब मिले और साउंड रिकॉर्डिंग अब भी एपिसोड्स में इस्तेमाल हो रही है।
याचिका में यह भी कहा गया है कि द कपिल शर्मा शो के मेकर्स और नेटफ्लिक्स ने इन गानों का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली। याचिका में दावा किया गया है कि शो को सबसे पहले लाइव ऑडियंस के सामने रिकॉर्ड किया जाता है, जब गाने स्पष्ट रूप से सुनाई देते हैं, और फिर इन एपिसोड्स को एडिट कर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाता है।
(For more news apart from Netflix's 'The Great Indian Kapil Show' faces copyright lawsuit news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)