Fighter Movie OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर'

मनोरंजन, बॉलीवुड

'फाइटर' एकदेशभक्ति आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म में भारतीय वायुसेना के जीवन को दर्शाया गया है.

Know on which OTT platform Hrithik-Deepika's 'Fighter' will be released

Fighter Movie OTT Release Update: सिद्धार्थ आनंद की ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.  फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ को देखने के लिए लोगों को काफी उत्साह उस समय देखने को मिला जब फिल्म की एडवांस बुकिंग जमकर हुई. वहीं फिल्म आज सिनेमाघरों में दस्तक दो चुकी है. फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

About Film

बता दें कि फाइटर एकदेशभक्ति आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म में भारतीय वायुसेना के जीवन को दर्शाया गया है. फाइटर देश के इंडियन फोर्स के बलिदान और उनकी देशभक्ति को श्रद्धांजलि देती है. फिल्म की कहानी एक खास यूनिट एयर ड्रैगन्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे श्रीनगर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को जवाब देने के लिए ही नियुक्त किया गया है। फिल्म को  भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म बताई जा रही है। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 43 मिनट है.रिपोर्ट है कि फिल्म को देशभर में करीब 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है.

Starcast

फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण  के आलावा अनिल कपूर,  करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे अभिनेता भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. 

Fighter OTT Release Date & Platform

फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से ही काफी अच्छा रिस्पांस  मिला है.  फिल्म में लोग ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण दोनों की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में एक्शन भी खूब दिखाया गया है. वहीं फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज तो पहले से ही है. ऐसे में जो लोग काम या किसी कारण से सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाने में असमर्थ है वो लोग फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें जानना चाहेंगे. तो आज हम आपके लिए फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

बता दें कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज की घोषणा नहीं की गई है. जानकारी है कि फिल्म सिनेमाघरों में कम से कम 56 दिन चलने के बाद ही डिजिटल प्लेफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. पर आप चिंता ना जैसे ही फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें कोई अपडेट आती है हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे. इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहे.

(For More News Apart from  'Fighter OTT Release Date & Platform, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)