Kangana Ranaut elections news: कंगना रनौत ने हिमाचल को बताया 'जन्मभूमि', कहा, मै जनता की सेवा के लिए तैयार
'मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं- कंगना रनौत
Kangana Ranaut elections news in hindi: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन किए जाने के बाद पहली बार बॉलीवुड अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है। होली के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने इस स्थान को अपनी "जन्मभूमि" कहा। वहीं उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर वे उनको चुनते है तो वे जरूर लोगों की सेवा करेंगी।
बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत ने जहां इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि, 'मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं।'
वहीं आज होली के अवर पर उन्होंने मीडिया के सामने आकर जहां लोगों को होली के त्योहार की बधाई दी। वहीं लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही कि, यह मेरी 'जन्मभूमि' है और इन्होंने मुझे वापस बुलाया है, मैं भाग्यशाली हूं। यदि प्रदेश के लोग उन्हें चुनते हैं तो मैं उनकी सेवा करूंगी। मैं अभिभूत हूं, यह मेरे परिवार और मेरे लिए एक भावनात्मक दिन है। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया।
खैर लोकसभा चुनाव के परिणाम ही बताएंगे कि प्रदेश की जनता इस बार मंडी सीट से किसे चुनेगी।
(For more news apart from Kangana Ranaut called Himachal her 'birthland', said, I am ready to serve the public News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)