Kesari Chapter 2 Movie Real Story: जाने कौन थे 'केसरी 2' के रियल हिरो सी शंकरन नायर? जिसकी कहानी बताती है अक्षय की फिल्म
टीजर में केवल अक्षय कुमार ही नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में एक निडर वकील सर सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं।

Kesari Chapter 2 Movie Real Story Who Was C Sankaran Nair News In Hindi: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 का टीजर रिलीज हो चुका है. रिलीज के बाद से ही टीजर लोगों का दिल जीत रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन अहम भूमिका में है. बता दे कि फिल्म केसरी चैप्टर- 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी पर बेस्ड है। टीजर की शुरुआत पंजाब में स्थित जलियांवाला बाग में साल 1919 में 13 अप्रैल को हुए हत्याकांड से होती है।
यह टीजर भारतीय इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक को नए रूप में पेश करता है। टीजर के पहले 30 सेकंड में जलियांवाला बाग हत्याकांड में चीखते लोगों, जान बचाने के लिए कुएं में कूदती महिलाओं और बच्चों के साथ-साथ फायरिंग करते ब्रिटिश सैनिकों की आवाजें हैं.
टीजर में केवल अक्षय कुमार ही नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में एक निडर वकील सर सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं।
Kesari Chapter 2 Movie Real Story Who Was C Sankaran Nair News In Hindi
टीजर देखने का बाद अब लोगों के मन में यहीं सवाल उठ रहे हैं कि क्या केसरी चैप्टर- 2' पूरी तरह से रियल स्टोरी को दिखाने वाली है. अक्षय कुमार द्वारा निभाया जा रहा वकील सर सी शंकरन नायर की भूमिका का जलियांवाला बाग से क्या संबंध है और आखिर वकील सर सी शंकरन नायर कौन थे?
बता दे कि अक्षय कुमार 'केसरी चैप्टर- 2' में सर सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सी शंकरन नायर पर बेस्ड बताई जा रही है।
13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में बैसाखी का त्यौहार मनाने जुटे लोगों का जो नरसंहार हुआ, उसकी कहानी हम सभी को पता है. मगर इस हत्याकांड से जुड़ी जो एक कहानी इतिहास के पन्नों में खो गई है, वो सी. शंकरन नायर से जुड़ी है. बता दे कि सी शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य से टक्कर लेने की हिम्मत दिखाई थी।
ब्रिटिश राज के दौर में, मद्रास प्रेजिडेंसी में आने वाले पालघाट जिले में चेत्तूर शंकरन नायर का जन्म 11 जुलाई 1857 को हुआ था. उनके पिता ब्रिटिश सरकार में तहसीलदार हुआ करते थे इसलिए उन्हें भी अच्छी शिक्षा मिली. ऊंचे सरकारी पदों पर रहते हुए भी चेत्तूर ने लगातार भारतीयों के हित की आवाज उठाई और सरकारी नीतियों का विरोध भी किया. 1897 में वो भारतीय राष्ट्रीय भी रह चुके थे और लगातार राजनीति में भी सक्रीय थे. (Kesari Chapter 2 Movie Real Story Who Was C Sankaran Nair News In Hindi)
जलियांवाला बाग के बाद उनकी लड़ाई
1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और नायर चुप नहीं रह सकते थे। जनरल डायर के आदेश पर सैकड़ों निहत्थे भारतीयों की क्रूर हत्या से बेहद दुखी होकर उन्होंने न्याय के लिए लड़ने का फैसला किया।
विरोध स्वरूप वायसराय की परिषद से इस्तीफा देते हुए नायर ने इस भयावह घटना को दुनिया के सामने उजागर करने का बीड़ा उठाया। उनके प्रयासों का परिणाम एक साहसिक कदम के रूप में सामने आया, उन्होंने गांधी एंड एनार्की नामक एक शक्तिशाली पुस्तक लिखी , जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सरकार के क्रूर दमन पर प्रकाश डाला और उनकी नीतियों की आलोचना की।
नायर का योगदान सिर्फ़ उनकी कानूनी प्रतिभा तक ही सीमित नहीं था। वे स्वशासन के कट्टर समर्थक थे और उन्होंने भारत के लिए अधिक स्वायत्तता के लिए एनी बेसेंट जैसी प्रमुख नेताओं के साथ मिलकर काम किया।(Kesari Chapter 2 Movie Real Story Who Was C Sankaran Nair News In Hindi)
उनके अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप 1919 में मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार भी हुए, जिसका उद्देश्य भारतीयों को शासन में अधिक भूमिका प्रदान करना था, हालांकि नायर इन सुधारों द्वारा दी जाने वाली सीमित शक्ति के आलोचक रहे।
केसरी 2 उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए
केसरी चैप्टर 2 में नायर के असाधारण साहस और दृढ़ संकल्प पर प्रकाश डाला जाएगा। करण सिंह त्यागी निर्देशित इस फ़िल्म में दर्शक देखेंगे कि कैसे एक व्यक्ति का संकल्प भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक निर्णायक क्षण बन गया। निर्माता करण जौहर पहले ही इसे धर्मा प्रोडक्शंस की 'सबसे गौरवपूर्ण फिल्म' कह चुके हैं।
(For ore news apart From Kesari Chapter 2 Movie Real Story Who Was C Sankaran Nair News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)