अपने बर्थडे पर करण जौहर ने दिखाई 'रॉकी' और 'रानी' की पहली झलक, बोलें मिलिए रॉकी और रानी से..
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे।
मुंबई : बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर कहे जाने वाले करण जौहर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होनें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक आखिरकार आउट कर दिया है.
फर्स्ट लुक पोस्टर को देखते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है. बता दें कि गली बॉय की जबरदस्त सफलता के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक सात नजर आने वाले है. खास बात तो ये है कि इस फिल्म को खुद करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने आखिरी बार 2016 में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था.
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे। करण ने किरदारों के अलग-अलग पोस्टर भी जारी किए।