Parineeti-Raghav Wedding: शादी के बंधन में बंधे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

दोनों ने उदयपुर के एक लक्जरी होटल में आयोजित निजी समारोह में शादी की. 

Parineeti-Raghav Wedding

View this post on Instagram

View this post on Instagram

मुंबई:  रविवार को परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा शादी के अटूट बंधन में बंध गए. दोनों ने उदयपुर के एक लक्जरी होटल में आयोजित निजी समारोह में शादी की. 

परिणीति और राघव शुक्रवार को अपने-अपने परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे थे। संगीत सहित विवाह पूर्व समारोह शनिवार को हुए और मुख्य समारोह रविवार को द लीला पैलेस उदयपुर में आयोजित किया गया। वहीं अब  परिणीति ने शादी की ऑफिशियल फोटो शेयर कीं. इस कपल ने क्रीम वेडिंग आउटफिट पहना था.  उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया था. लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहा था.. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला! एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे... हमारा हमेशा के लिए अब शुरू होता है...''


रिसेप्शन पार्टी में परिणीति गुलाबी रंग की साड़ी, गुलाबी चूड़ियों और कीमती पत्थरों की ज्वेलरी पहने नजर आईं। वहीं, राघव काले रंग के टक्सीडो सूट में दिखे। राघव आकर्षक अंदाज में सजाई गई नावों से बारात लेकर होटल पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य समारोह की थीम 'पर्ल व्हाइट' थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विवाह समारोह में शामिल हुए। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा तथा पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा समेत अन्य हस्तियां शादी समारोह में मौजूद थीं।