Paresh Rawal film Shastry Virudh Shastry : इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी परेश रावल की 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री'

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

Paresh Rawal film Shastry Virudh Shastry : यह एक पारिवारिक फिल्म होनेवाली है।

photo

Paresh Rawal film Shastry Virudh Shastry :  बॉलीवूड एक्टर और कॉमेडियन परेश रावल की अपकमिंग फिल्म 'शास्त्री विरुद्ध शास्त्री' की रिलीज डेट को लेकर खबर सामने आ रही है. फिल्म 3 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. वहीं फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  परेश रावल स्टारर इस फिल्म का निर्देशन नंदिता रॉय और शिव प्रसाद मुखर्जी ने किया है। फिल्म का निर्माण ‘वायकॉम 18 स्टूडियोज’ के बैनर तले किया गया है। 

पारिवारिक मुद्दे को उजागर करता है फिल्म

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक पारिवारिक फिल्म होनेवाली है। फिल्म की कहानी सात वर्षीय बच्चे मोमोजी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी जो अपने माता-पिता तथा दादा-दादी की भावनाओं से तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहा है। फिल्म का सबसे बड़ा सवाल यह है कि मोमोजी को रखने का नैतिक आधार किसके पास है?. फिल्म के ट्रेलर में परिवार में आने वाले उतार-चढ़ाव को बारीकी से दिखाया गया है. 

फिल्म में परेश रावल के आलावे मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव पंडित जैसे अनुभवी सितारे भी हैं.

(For More Latest news apart from aresh Rawal film Shastry Virudh Shastry news in Hindi,  Stay tuned to Rozana Spokesman)