Sumbul को मिला नए दोस्त का साथ , Wildcard में हुई Entery
बॉस के घर में सुम्बुल तौकीर के को-एक्टर और खास दोस्त फहमान खान लेने जा रहे हैं एंट्री
Bigg Boss 16: बिग बॉस को अपने घर के एक कंटेस्टेंट से खास लगाव होता दिख रहा है. वह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि सुम्बुल तौकीर खान है. सुम्बुल तौकीर खान को बिग बॉस में जिस तरह का व्यवहार मिल रहा है, वह किसी को भी हैरान कर सकता है. पिता के फोन कॉल के बाद अब सुम्बुल तौकीर के खास दोस्त की शो में एंट्री होने वाली है. सीधा घर के अंदर ही जाकर अब उनके दोस्त फहमान खान सुम्बुल से बात करेंगे.
फहमान खान की एंट्री:
बिग बॉस के घर में वीकेंड के वार पर एक धमाकेदार एंट्री होने जा रही है. ये एंट्री सुम्बुल के लिए ही कराई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के घर में सुम्बुल तौकीर के को-एक्टर और खास दोस्त फहमान खान एंट्री लेने जा रहे हैं. वह लेटेस्ट एपिसोड में सुम्बुल को समझाते उनसे बात करते हुए दिखने वाले हैं.
मिला बिग बॉस मेकर्स का साथ:
सुम्बुल के दोस्त फहमान खान बतौर वाइल्ड कार्ड नहीं बल्कि अपने शो का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस के घर में जा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से बिग बॉस का झुकाव इमली एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान की तरफ होता दिख रहा है.
बिग बॉस के 16वें सीजन में सुम्बुल तौकीर खान टीना दत्ता और सुम्बल के इस मामले को अब तक खूब हाइप मिल चुका है. बिग बॉस के दूसरे हफ्ते से लेकर 53 दिन पूरे होने तक इस मामले का कोई हल नहीं निकल सका है. बिग बॉस दर्शकों और इमली के फैंस से सुम्बुल के पिता ने रिक्वेस्ट करते हुए उनकी बेटी के लिए वोट ना करने की अपील की है.