Randeep Hooda Wedding :10 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग शादी करने जा रहे हैं रणदीप हुड्डा, खास अंदाज में बताई वेडिंग डेट
अपने पोस्ट में एक्टर ने शादी की तारीख से लेकर वेडिंग वेन्यू और रिसेप्शन तक की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है.
Randeep Hooda Wedding : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा शादी के बंंधन में बंधने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी वेडिंग डेट भी अनाउंस कर दी है. रणदीप हुड्डा 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ सात फेरे लेंगे। शादी मनीपुर में होगी। बता दें कि एक्टर नें बड़े ही खास अंदाज में अपनी शादी के बारे में फैंस को बताया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारी पोस्ट डाली है.
पोस्ट में बताया खुद को माहाभारत का अर्जुन
अपने पोस्ट में एक्टर ने शादी की तारीख से लेकर वेडिंग वेन्यू और रिसेप्शन तक की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है. रणदीप ने अपने पोस्ट में लिखा है कि जिस तरह माहाभारत में अर्जुन ने मणिपुरी वॉरियर प्रिंसेस चित्रांगदा से शादी की थी। हम भी उसी तरह अपने परिवार के आशीर्वाद से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मैं आप सबको यह बताते हुए काफी खशी महसुस कर रहे हूं कि 29 नवंबर 2023 को में मणिपुर के इम्फाल शादी करने जा रहा हुं. जिसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा। हमें आपका आशीर्वाद चाहिए।
खबरों के मुताबिक शादी की रश्में 29 नवंबर दोपहर से शुरू होगी और फिर रात तक चलेगी। शादी में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम मणिपुर की परंपरा के मुताबिक मणिपुरी पोशाक पहनेंगे। मणिपुर के लोकगीतों की धून में दोनों की शादी होगी और फिर मुंबई में दोनों की रिसेप्शन पार्टी होगी। खबरें की माने तो रिसेप्शन में बॉलीवूड के कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं.
रणदीप से 10 साल छोटी है लिन, ऐसे सामने आई थी दोनों के साथ में होने की बात
अगर बात रणदीप हुड्डा की होनेवाली पत्नी की करें तो लिन लैशराम भी एक एक्टर है और उन्होंने कई बड़ी बॉलीवूड फिल्मों में काम किया है. लिन नें शाहरुख खान की मूवी ओम शांति ओम से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने मैरी कॉम और रंगून जैसी फिल्मों में भी काम किया। हालही लिन करीना कपूर की फिल्म जाने जां में भी अहम रोल में नजर आई थी.
वहीं अगर बात लिन और रणदीप के रिश्ते की करें तो दोनों तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लिन, रणदीप से 10 साल छोटी है. रणदीप की उम्र 47 साल है जबकि लिन 37 साल की है. दोनों की साथ में होने की खबरें तब उड़ी जब दोनों को एक साथ दिवाली मनातो देखा गया था. दोनों कई वेकेशन पर भी साथ नजर आ चुके हैं.