Parineeti Chopra News: शादी के बाद परिणीति ने लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला, अब इस इंडस्ट्री में करेंगी एंट्री
बता दें कि जब एक्ट्रेस ने राघव चड्ढ़ा से शादी की थी तो लोगों को लगा थी परिणीति एक्टिंग छोड़ राजनीति में कदम रखेगी.
A post shared by @parineetichopra
A post shared by @parineetichopra
Parineeti Chopra News: बॉलीवूड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल आप सांसद राघव चड्ढा से शादी की थी. तब से ही लोग यह कयास लगा रहे थे कि एक्ट्रेस राजनिती में कदम रख सकती है. वहीं परिणीति ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रसे ने सोशल मीडिया पर अपने एक्टिंग करियर को लेकर खुलासा किया है.
इश्कजादे' एक्ट्रेस अब फिल्मी करियर को छोड़ अपनी सिंगिंग को सीरियस लेने वाली हैं. एक्ट्रेस पर एक्टिंग को छोड़ ज्यादा फोकस सिंगिंग पर देने वाली है.
बता दें कि जब एक्ट्रेस ने राघव चड्ढ़ा से शादी की थी तो लोगों को लगा थी परिणीति एक्टिंग छोड़ राजनीति में कदम रखेगी. पर एक्ट्रेस ने सिंगिंग को चुना है. सभी जानते हैं कि परिणीति काफी अच्छा गाती है. वहीं अब वो एक्टिंग का बाद सिंगिग की दुनिया में अपना जादू बिखेरना चाहती है.
परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दिया है. परिणीति ने गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही परिणीति ने बताया है कि अब वो म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखेंगी. बता दें कि एक्ट्रसे ने हमेशा ही बताया है कि सिंगिग उनकी पहली पसंद है. एक्ट्रेस ने इससे पहले फिल्म बिंदू में माना के हंम यार नहीं... गाना गया था.
बता दें कि एक्ट्रेस ने टीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट के साथ काम करने के फैसला किया है. यह कंपनी देश के मशहूर सिंगर को रिप्रेजेंट करता है. कंपनी के साथ अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, बादशाह सहित 25 से बड़े म्यूजिक आर्टिस्ट जुड़े हुए हैं. वहीं अब परिणीति भी इस कंपनी के साथ जुड़ने जा रही है.
(For more news apart from Parineeti Chopra News, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)