Sonu Nigam Kedarnath Temple News: उत्तराखंड पहुंचे सोनू निगम, बाबा केदारनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
सोनू निगम अपने परिवार के साथ बुधवार सुबह भगवान केदारनाथ मंदिर पहुंचे।
Sonu Nigam Kedarnath Temple News in Hindi: बॉलिवुड गायक सोनू निगम आज अपने परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे। जहां उन्होंने भोले बाबा की पूजा अर्चना की, वे अपने परिवार के साथ बुधवार सुबह भगवान केदारनाथ मंदिर पहुंचे।
वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक सुबह 7:15 बजे हेलीकॉप्टर से सोनू निगम अपने परिवार के साथ श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। वहीं इस दौरान हेलीपैड पर मंदिर समिति की ओर से सोनू निगम का भव्य स्वागत किया गया, जहां उनसे मिलने के लिए कई प्रशंसक भी एकत्र हुए थे। जिन्होंने सोनू निगम के साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाईं।
बता दें कि भगवान के दर्शनों के लिए पहुंचे सोनू निगम ने भगवान शिव की पूजा करने और जलाभिषेक करने के लिए अन्य तीर्थयात्रियों के साथ मंदिर में प्रवेश करने से पहले मंदिर के बाहर पूजा अर्चना की।
वहीं उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें सोनू निगम केदारनाथ मंदीर के बाहर खड़े हुए नजर आ रहे है।
(For more news apart from Sonu Nigam reached Uttarakhand Kedarnath temple news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)