फिल्म के सेट पर परिणीति को देखते ही अपना दिल हर बैठे थे राघव चढ्डा, ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

खबरे है कि दोनों को एक फिल्म के सेट पर प्यार हुआ।

photo

Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पिछले दिनों आप सांसद राघव चड्ढा से सगाई करके सबको हैरान कर दिया दिया था।  दोनों कई बार एक साथ नजर भी आए।  फैंस को दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है। दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चाओं में रहे. कपल ने 13 मई को नई दिल्ली में एक-दूसरे से सगाई कर ली. वहीं अब खबरे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बांधने वाले है।  

दोनों की सगाई जबसे हुई है फैंस दोनों की लव स्टोरी को जानना चाहते है। फैंस जानना कहते है आखिर दोनों में प्यार कैसे हुआ।  बता दें कि हालही में परिणीति ने अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी को अपने माता- पिता की स्टोरी से प्रेरित बताया। 

परिणीति ने ब्राइडल एशिया मैगजीन से बातचत करते हुए बताया कि वो सिर्फ अपने माता-पिता के बीच का प्यार जानती हैं और समझती हैं. उन्होंने कहा, "मेरे लिए, प्यार का मतलब है अटूट वफादारी, कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहना और सबसे जरूरी बात, अपने आप में बने रहने की पूरी स्वतंत्रता है. मेरे लिए सच्चे इमोशन्स मायने रखते हैं, वेबजह के इशारे नहीं. मैं हमेशा एक ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो मेरे साथ रियल हो".

फिल्म के सेट पर दिल हार बैठे थे दोनों

अगर दोनों कि लव स्टोरी की शुरुआत की बात करे तो खबरे है कि दोनों को एक फिल्म के सेट पर प्यार हुआ।  माना जाता है कि ये लव स्टोरी पिछले साल तब शुरू हुई जब परिणीति एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और राघव वहां पहुंचे हुए थे. परिणीति पंजाब में चमकीला की शूटिंग कर रही थी।  राघव परि से मिलने पहुंचे।  खबरे है कि इसी मुलाकात के बाद दोनों अपना दिल हर बैठे और दोनों ने एक दूसरे को अपना लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला किया।