Salman Khan को पाकिस्तान ने किया आतंकवादी घोषित,नोटिफिकेशन भी की जारी
सलमान खान के बलूचिस्तान को अलग देश बनाने की मांग पर पाकिस्तान भड़क गया।
Salman Khan News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में सऊदी अरब में एक शो के दौरान बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश बताया, जिससे पड़ोसी देश नाराज़ हो गया और पाकिस्तान के शाहबाज़ शरीफ सलमान ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया। इस बारे में पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन भी जारी की है। (Pakistan declares Bollywood actor Salman Khan a terrorist news in hindi)
पाकिस्तान के गृह विभाग ने सलमान खान को चौथे शेड्यूल में डाल दिया है, यानी उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। यह लिस्ट एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत आती है। इसमें शामिल व्यक्ति के खिलाफ पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस बारे में एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, हालांकि सलमान खान या उनके प्रतिनिधियों ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान बोलते हुए सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं। सऊदी अरब में हर कोई मेहनत कर रहा है और इस बयान में उन्होंने बलूचिस्तान का नाम पाकिस्तान से अलग कर दिया। सलमान खान के इस बयान के बाद पाकिस्तान में गुस्सा है, जबकि बलूचिस्तान के अलगाववादी नेता इससे खुश हैं और वे सलमान खान को धन्यवाद दे रहे हैं।
क्या किसी को भी आतंकी घोषित कर सकता है पाकिस्तान?
पाकिस्तान के Anti-Terrorism Act 1997 के तहत सरकार को यह अधिकार है कि वह किसी ऐसे व्यक्ति या समूह को आतंकी घोषित कर सके, जो देश में दहशत फैलाने, हिंसा करने या सरकार के खिलाफ हथियार उठाने जैसी गतिविधियों में शामिल हो. लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान में कोई भी व्यक्ति बिना सबूत आतंकी करार दिया जा सकता है? जवाब है- नहीं. इस कानून में ‘आतंकवाद’ की परिभाषा बहुत स्पष्ट है और यह तय करता है कि किन हालातों में किसी को आतंकवादी कहा जा सकता है.
बता दें पाकिस्तान में अगर किसी को आतंकवादी घोषित किया जाए, तो वह इसके खिलाफ अपील कर सकता है। कानून में अपील और न्यायिक समीक्षा का प्रावधान है, जिससे व्यक्ति अदालत में अपनी बेगुनाही साबित कर सकता है। पाकिस्तान की अदालतें भी यह सुनिश्चित करती हैं कि आतंकवाद के मामलों में कानून का दुरुपयोग न हो।
(For more news apart from Pakistan declares Bollywood actor Salman Khan a terrorist news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)