Kanguva Bobby Deol look: बॉबी के 55 वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज, फिल्म 'कंगुआ' से खतरवाक लुक किया रिवील

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

बता दें कि साल 2023 बॉबी देओल के लिए काफी खास रहा जिसमें उन्होंने अपना दमदार कमबैक किया.

Big surprise for fans on Bobby's 55th birthday, dangerous look revealed from the film 'Kangua'

Kanguva Bobby Deol look: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज 27 जनवरी को अपना 55 वां बर्थडे सेलेब्रेट कर रहे हैं. वहीं बॉबी ने अपने स्पेशल डे पर अपने फैंस के लिए अपनी अपकमिंग  साउथ फिल्म 'कंगुआ (Kanguava)' से अपना पहला लूक भी रिवील कर दिया है.  बता दें कि एनिमल एक्टर फिल्म 'कंगुआ (Kanguava)' में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं.  वहीं उनके 55 वें बर्थडे पर फिल्म से उनका खूंखार लूक सामने आ गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बॉ़बी का लुक देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

बता दें कि साल 2023 बॉबी देओल के लिए काफी खास रहा जिसमें उन्होंने अपना दमदार कमबैक किया. फिल्म एनिमल में उनके छोटे से किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया. वहीं सब उनके एंट्री गाने जमाल कुडू पर थिरकते नजर आए. तबसे ही उन्हें चारे ओर सफलता और स्टारडम मिल रहा है. वहीं अब  'कंगुआ (Kanguava)' में उनका लूक देख फैंस फिल्म के लिए उत्साहित दिख रहे हैं.

बता दें कि  'कंगुआ (Kanguava)'  मेगास्टार सूर्या लीड रोल में हैं. फिल्म से सूर्या का फर्स्ट लुक पहले ही जारी किया जा चुका है. फिल्म दुनिया भर में 38 भाषाओं में अलग-अलग फॉर्मेट में रिलीज की जाएगी. बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन  शिव संभाल रहे हैं. वहीं फिल्म बॉलीवूड एक्ट्रेस दिशा पाटनी लीड रोल में है. 

बॉबी के बर्थडे पर फिल्म मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया है. बॉबी का लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “निर्दयी. ताकतवर. अविस्मरणीय..हमारे #उदिरन #बॉबीदेओल सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं”

पोस्टर देखने के बाद फैंस लागातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि वो अभी 'एनिमल' से बाहर भी नहीं निकल पाए और ये लुक सामने आ गया. वहीं एक अन्य ने लिखा- कोलिवुड में स्वागत है सर..."