शाहरुख ने ‘कभी ना कभी हां’ के 29 साल पूरे होने पर कुंदन शाह को किया याद

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म में शाहरुख का किरदार सुनील था जो उनकी शुरुआती शीर्ष भूमिकाओं में से एक है।

SRK remembers Kundan Shah on completion of 29 years of Kabhi Na Kabhi Haan

मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ आज भी सिनेमा प्रेमियों के बीच उनके अच्छे अभिनय के लिए याद की जाती है।. फिल्म के 29 साल पूरे होने पर शाहरुख ने निर्देशक कुंदन शाह को याद करते हुए एक भावनात्मक टिप्पणी की है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उस स्तर पर, उस उम्र में, जब मैं नया-नया था, बेलगाम था। भारत के सबसे अच्छे कलाकारों और फिल्म निर्माण कर्मियों तथा एक ऐसे निर्देशक से घिरा था जिन्हें मैं रोजाना याद करता हूं। मुझे सीखने को मिला कि कई बार आप एक क्षण गंवा देते हैं, लेकिन बाकी सब जीत लेते हैं। मुझे विश्वास है कि कहीं न कहीं सुनील ने भी ऐसा ही किया था।’’

फिल्म में शाहरुख का किरदार सुनील था जो उनकी शुरुआती शीर्ष भूमिकाओं में से एक है।

फरवरी 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अन्ना का किरदार किया था जिनके प्रेम में सुनील पड़ जाता है, वहीं दीपक तिजोरी सुनील के बैंड के सदस्य क्रिस बने थे जिससे अन्ना प्यार करती है।