'Dhadak 2' Movie News: जात अलग थी, खतम कहानी...., करण जौहर ने किया 'धड़क 2' का ऐलान, जानें रिलीज डेट
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर धड़क 2 का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है.
A post shared by Karan Johar (@karanjohar)
A post shared by Karan Johar (@karanjohar)
'Dhadak 2' Movie News: आज से 6 साल पहले रिलीज हुई फिल्म "धड़क" तो हर किसी को याद ही होगा. फिल्म में जान्हवी कपूर औकर ईशान खट्टर रोमांस करते नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और जान्हवी बॉलीवुड में छा गई. धड़क मराठी फिल्म सैराट का हिंदी वर्जन थी. फिल्म में एक ऐसी लव स्टोरी को दिखाई गई थी जिसके बीच जाति दीवार बनी और उसका अंत दर्दनाक था.
वहीं अब सालो बाद फिल्म के मेकर्स फिल्म का सीक्वल भी लेकर आ रहे हैं. फिल्म निर्माता करण जौहर ने हालही में अपने जन्म दिन पर इसकी घोषणा की. करण ने अब फिल्म के बारे में और भी जानकारी शेयर ही है और फिल्म के लीड एक्टर के नाम से भी पर्दा उठाया है.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर धड़क 2 का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ है कि फिल्म में दोनों ली रोल में है.फिल्म के पहले पार्ट में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर थे.
मोशन पोस्टर शेयर करते हुए करण ने कैप्शन दिया, यह कहानी है थोड़ी अलग, क्यूंकि एक था राजा, एक थी रानी- जात अलग थी… ख़तम कहानी.
बता दे कि फिल्म का निर्देशन साजिया इकबाल करेंगी. धड़क 2 फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं बात अगर फिल्म की कहानी की करे तो करण के कैप्शन से पता चलता है कि इसकी कहानी भी पिछले पार्ट से मिलती होगी, जहां एक बार फिर प्यार का सामना जाति प्रथा से होगी.
(For more news apart from Karan Johar announces 'Dhadak 2' Know Star Cast and Release Date News in hindi, stay tuned to Rozana)