Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को जेपी नड्डा ने किया तलब, किसान आंदोलन पर दिया विवादित बयान

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

कंगना रनौत ने बीते दिनों किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था.

JP Nadda summoned Kangana Ranaut, gave controversial statement on farmers movement

 Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तलब किया है। ये बैठक आज शाम 7 बजे दिल्ली में होगी.   कंगना रनौत ने बीते दिनों किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था.

दरअसल, कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन पर बयान दिया था और इसे बांग्लादेश की घटना से जोड़ा था. कंगना रनौत ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन में रेप और हत्याएं हो रही हैं और किसानों के पीछे विदेशी ताकतें हैं.

कंगना ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अगर बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व मजबूत नहीं रहा तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब भी बांग्लादेश बन जाएगा. इस बयान को लेकर कंगना की काफी आलोचना हो रही है. किसानों पर दिया गया कंगना का बयान उनकी ही पार्टी बीजेपी को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक प्रेस स्टेटमेंट के जरिए एक्ट्रेस के इस विवादित बयान से पल्ला झाड़ लिया.

आपको बता दें कि बीजेपी ने सोमवार को अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के बयान पर असहमति जताते हुए स्टैंड लिया था. बीजेपी ने भी कंगना रनौत को सख्त हिदायत दी और भविष्य में ऐसा कोई बयान न देने को कहा. बीजेपी के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि किसान आंदोलन पर कंगना रनौत का दिया गया बयान पार्टी की राय नहीं है.


(For more news apart from  JP Nadda summoned Kangana Ranaut, gave controversial statement on farmers protest, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)