Animal Advance Booking: रणबीर कपूर की एनिमल की हो रही बंपर एडवांस बुकिंग, फैंस को फिल्म रिलीज का इंतजार

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

 फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Ranbir Kapoor's Animal is getting bumper advance booking

Ranbir Kapoor's Animal is getting bumper advance booking : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल (Animal)  का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वहीं अब फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म की एडवास बुकिंग भी शुरू हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार टिकट धराधर बिर रहे हैं. संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अपने शुरुआती दिन में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है  बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शनिवार को शुरू हुई थी. आकड़ो से पता चलता है कि फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. 

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म (Animal Advance Booking) ने 6,036 शो के लिए कुल 2,09,986 टिकट बेचे हैं जिससे 6.42 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर इसने एक बेहतरीन उपलब्धि हासिल कर ली है. जहां हिंदी वर्जन में 1,76,192 टिकटें बीकी है, जिससे 5.87 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, वहीं तेलुगु वर्जन में 33,453 टिकटें (54 लाख रुपये) बीकी है और तमिल वर्जन में 341 टिकटे (32,740 रुपये) बीकी है. बता दें कि फिल्म एडवांस बुकिंग में विक्की कौशल-स्टारर फिल्म  'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) से काफी आगे है.  फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म की कहानी 

बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो यह फिल्म बाप और बेटे के बीच के अनोखे रिश्ते को दिखाता है. यह एक डार्क हिन्दी फिल्म होनेवाली है. फिल्म में अनिल कपूर पिता के रोल में नजर आ रहे है जिसके लिए उनका बेटा (रणबीर कपूर) किसी भी हद तक  जा सकता है. हालही में ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणबीर कपूर ने एनिमल को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम का एडल्ट वर्जन बताया था.  उन्होंने कहा कि यह एक ऐसे शख्स के बारे में है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाता है. यही फिल्म का आधार है।” 

फिल्म में रणबीर कपूर , अनिल कपूर के आलावा और कालाकार भी है, जिसमें  रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी सामिल है.  ब्रह्मास्त्र और  तू झूठी मैं मक्कार की हालिया सफलताओं के बाद, अब रणबीर एक बार फिर सिनेमाघरों में छाने को तैयार है.