Suniel Shetty-KL Rahul Photo : मैचिंग ब्लैक टी-शर्ट में Suniel Shetty ने दामाद KL Rahul संग शेयर की प्यारी तस्वीर

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

 पोस्ट पर उनकी बेटी अथिया ने भी रिएक्ट किया है.

photo

Suniel Shetty-KL Rahul Photo News In Hindi : स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने चल रहे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. केएल राहुल ने इसी साल बॉलीवूड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी से शादी की है. दोनों ने काफी टाइम डेटिंग के बाद शादी की. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है. आथिया से शादी के बाद राहुल बॉलीवूड के अन्ना के दामाद वन चुके है. आपको बता दें कि राहुल और सुनील शेट्टी आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते है. वहीं अब एक्टर ने अपने दामाद केएल राहुल संग एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.  पोस्ट पर उनकी बेटी अथिया ने भी रिएक्ट किया है.

साल के शुरुआत में ही केएल राहुल और आथिया शादी के बंधन में बंधे थे। सुनील शेट्टी अपने दामाद को काफी पसंद करते है और अक्सर सोशल मीडिया पर उनपर प्यार लुटाते नजर आते हैं. अब उन्होंने अपने काबिल दामाद के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर की खास बात यह है कि इसमें दामाद और ससूर दोनों ने ही ब्लैक में ट्वीनिंग की है. दोनों ने ब्लैक कलर की मैचिंग टी-शर्ट पहनी हुई है. 

ब्लैक कलर की मैचिंग टी-शर्ट में दिए पो़जं

फोटो में दोनों की बॉन्डिंग साफ दिख रही है. तस्वीर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए पोज़ दें रहे हैं.  अन्ना ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए कोई कैप्शन नहीं दिया है पर  अपने दामाद के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए एक ब्लैक हार्ट इमोजी जरूर पोस्ट की है. वहीं इस पोस्ट पर आथिया शेट्टी ने भी रिएक्शन किया और रेड हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर दोनों के लिए अपना प्यार जाहिर किया है.बता दें कि एक्टर के इस पोस्ट पर  फैंस भी इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. 

सुनील शेट्टी के वर्क फ्रंट

अगर बात बॉलीवूड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी के वर्क फ्रंट की करें तो वो जल्द ही अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ आइकॉनिक 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगे.