''3rd OCTOBER'' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी फिल्म "3rd October"
फिल्म मोलेस्टेशन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी है जो हमारे समाज के कई पहलुओं को दर्शाती है.
''3rd OCTOBER'' Movie OTT Release Update: 'मोलेस्टेशन ही रेप की शुरुआत है' जैसे डायलॉग से लोगों के दिल में उतरने वाली फिल्म ''3rd OCTOBER'' आज 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही अपने कंटेंट की और डायलॉग्स की वजह से सुर्खियां बटोर चुकी है. फिल्म मोलेस्टेशन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी है जो हमारे समाज के कई पहलुओं को दर्शाती है.
About Film
फिल्म को विनीत झा ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म को रोहित शर्मा ने क्लॉक एन डायल (CLOCKNDAIL) बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर कृष्णा बंजन हैं. फिल्म का संगीत पल्लब तालुकदार ने दिया है और साउंड डिजाइन-मिक्सिंग अमृत प्रीतम और देबोजीत चांगमे ने किया है।
फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म लकी से पहचान बनाने वाली स्नेहा उल्लाल मेन रोल हैं, जो लंबे समय के बाद पर्दें पर वापसी कर रही है. साथ ही हितेन तेजवानी, मोइन खान, कांची सिंह और मानिनी मिश्रा ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है.
'Crew' Movie OTT Release Update: जाने किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी करीना कपूर की फिल्म 'Crew'
Story
बात अगर फिल्म और फिल्म की कहानी की करें तो फिल्म मोलेस्टेशन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी है जो हमारे समाज के कई पहलुओं को दर्शाती है. फिल्म मोलेस्टेशन (छेड़छाड़) और रेप के फर्क को बताती है. फिल्म बताती है कि कैसे हमारा समाज रेप जैसे मुद्दो की बात तो गंभीरता से लेती है मगर छेड़छाड़ को अनदेखा करती है.
फिल्म ''3rd OCTOBER'' के जरिए रेप, छेड़छाड़, लैंगिक समानता और झूठा केस, जैसे कई मुद्दों को दिखाने की कोशिश की गई है.
'3rd October' Movie OTT Release Date & Plateform Update
बता दें कि फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं जो लोग घर पर ही इस फिल्म को देखने के लिए इच्छुक हैं वो इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे होंगे . तो आज हम आपको बताएंगे कि फिल्म '3rd October' आप कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
जानकारी दे दें कि फिलहाल फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. वैसे आमतौर पर कोई भी फिल्म 40-45 दिनों तक सिनेमाघरों में चलने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाती है. पर आप चिंता ना करें जैसे ही फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में कोई अपडेट सामने आएगी हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे. इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहे.
(For more news apart from '3rd OCTOBER'' Movie OTT Release Date & platform Update news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)