ट्विंकल खन्ना के जन्म दिन पर अक्षय कुमार ने किया प्यार का इजहार, कहा तुम्हारा पागलपन भी...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के 48 वें बर्थ डे पर अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बड़े ही खास अंदाज में अपने प्यार का इजहार किया है।

Akshay Kumar expressed love on Twinkle Khanna's birthday, said your madness too...

View this post on Instagram

View this post on Instagram

Mumbai : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक हैं. लोग इनके लाइफ से जुड़ी सारी बातें जानना चाहते है। दोनों की लवस्टोरी भी काफी प्यारी है। ट्विंकल उर्फ टीना ने करीब एक साल तक डेट करने के बाद अक्षय कुमार से शादी की थी. दोनों की शादीशुदा खुशहाल जिंदगी एक मिसाल है। 

 ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के 48 वें बर्थ डे पर अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बड़े ही खास अंदाज में अपने प्यार का इजहार किया है। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऑलिव ग्रीन कलर का काफ्तान स्टाइल वनपीस ड्रेस पहने और हाथ में बैग लिए हुए ट्विंकल खन्ना मस्ती भरे अंदाज में डांस करती और गाती नजर आ रही हैं.

वीडियो शेयर  कर अक्षय कुमार ने लिखा ‘तुम भले ही मेरा परफॉर्मेंस मिस करके खुश हो सकती हो, मुझे खुशी है कि मैं हर दिन तुम्हें और तुम्हारा पागलपन देखता हूं ! लेकिन मैं तुमसे जितना मैं तुमसे प्यार करता हूं, मुझे सच में लगता है कि तुम्हें गाना बंद कर देना चाहिए और हैप्पी बर्थडे टीना’.

29 दिसंबर 1974 में पैदा हुई राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। बता दें कि कि अक्षय कुमार से शादी के बाद अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है. ट्विंकल खन्ना का बर्थडे और उनके पापा राजेश खन्ना का बर्थडे एक ही दिन यानी 29 दिसंबर को पड़ता है.