Year Ender 2023: साल 2023 बॉलीवूड सेलेब्स के लिए रहा खास, कियारा से लेकर परिणीति चोपड़ा तक ने पाया हमसफर
आज हम आपके लिए उन बॉलीवूड सेलेब्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं जो इस साल शादी के अटूट बंधन में बंधे।
Year Ender 2023 Bollywood Marriages News in Hindi : साल 2023 खत्म होने में बस दो दिन बाकी है। सभी 2024 का स्वागत करने को तैयार है. यह साल कई लोगों के लिए काफी खास रहा होगा। कुछ लोगों ने जो चाहा होगा उसे मिला होगा, तो कईयों कि जिंदगी में उसके जीवन साथी की भी एंट्री हुई होगी जिसके साथ शादी के बंधन में बंधे होंगे। यह साल बॉलीवूड जोड़ियों के लिए भी काफी खास रहा। कई फेमस बॉलीवूड जोड़ी इस साल शादी के बंधन में बंधे। कियारा आडवाणी से लेकर परिणीति चोपड़ा तक ने इस साल अपना जीवन साथी पाया।
तो आज हम आपके लिए उन बॉलीवूड सेलेब्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं जो इस साल शादी के अटूट बंधन में बंधे। तो चलिए इस साल बॉलीवूड सेलेब्स की शादियों पर नजर डालते हैं...
ये भी पढें : Year Ender 2023: एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, तो वर्ल्ड कप ने दिए सभी को आंसू, भावुक रहा खेल का सफर
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
इस लिस्ट में बॉलीवूड की सबसे प्यारी जोड़ी कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सबसे पहले आता है. कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से शादी की। इस शादी ने हर किसी का ध्यान खींचा था. कियारा और सिद्धार्थ वेडिंग फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे थे. लोगों ने इस जोड़ी काफी प्यार दिया है.
अथिया शेट्टी-केएल राहुल
इस लिस्ट में बॉलीवूड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल का नाम भी शामिल है. दोनों ने ही इस साल बॉलीवूड में शादी का सिलसीला शुरु किया। दोनों 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई.
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
कियारा और सिद्धार्थ के बाद जिसकी शादी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो थी परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी। परिणीति चोपड़ा ने आप सांसद राघव चड्ढा संग 24 सितंबर को सात फेरे लिए. दोनों अपनी शादी में बहुत ही प्यारे लग रहे थे. दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर अब तक ट्रेंड में है.
रणदीप हुड्डा-लिन लैशराम
बॉलीवूड एक्टर रणदीप हुड्डा भी इस साल शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने 29 नवंबर को मणिपुर के इम्फाल में लिन लैशराम संग शादी रचाई। इनकी शादी ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम संग इंफाल में मैतई रीति-रीवाजों से शादी की . शादी के बाद कपल ने अपनी तस्वीरें शेयर की जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
अरबाज खान-शुरा खान
24 दिसंबर को बॉलीवूड एक्टर और निर्माता अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में दोबारा शादी की. उन्होंने जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लोग दोनों को बधाई भी दे रहें हैं.
स्वरा भास्कर-फहद अहमद
बॉलीवूड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस साल सपा नेता फहाद अहमद संग शादी के बंधन में बंधी। दोनों की शादी ने सभी को हैरान किया था, क्योंकि दोनों की शादी की तस्वीरें अचानक सामने आई थी. बता दें कि दोनों ने पहले कोर्ट मैरीज की और फिर रीति-रीवाजों से शादी की.
दोनों 16 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे। वहीं अभी दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.
सोनाली सहगल-अशेष सजनानी
प्यार का पंचमाना फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल भी इस साल शादी के बंधन में बंधी। उन्होंने अपने बॅायफ्रेंड अशेष सजनानी के साथ इसी साल जून में शादी रचाई।
वरुण तेज-लावण्या त्रिपाठी
साउथ एक्ट्रर वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी भी इस साल शादी के बंधन में बंधे। वरुण और लावण्या ने काफी सादगी से सात फेरे लिए थे. दोनों ने एक नवंबर को इटली में शादी की थी. दोनें की शादी की तस्वीरें भी सामने आई थी.
हार्दिक पांड्या- नाताशा
इस साल स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी अपनी बीबी नाताशा से दूबारा शादी की. दोनों ने इस बार काफी ग्रेंड तरीके से शादी की।
मुक्ति मोहन-कुणाल ठाकुर
मुक्ति मोहन ने 'एनिमल' स्टार कुणाल ठाकुर से 10 दिसंबर 2023 को शादी की. शादी की तस्वीरें और वीडियोज अभी सोशल मिडीया पर वायरल हो रहे हैं.
आशीष विद्यार्थी
इस साल बॉलीवूड के कई फेमस जोड़ियो के साथ-साथ कई ऐसे एक्टरों ने भी शादी की जो सु्र्खियों में आई. इसमें मशहूर बॉलीवूड एक्टर आशीष विद्यार्थी भी शामिल है. उन्होंने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी कर सभी को हैरान किया। मई में आशीष विद्यार्थी असम बेस्ड फैशन आंत्रप्रेन्योर रुपाली बरुआ (Rupali Barua) के साथ शादी की. वो काफी ट्रोल भी हुए थे.