Siddharth-Kiara: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने देखी वाइफ कियारा की फिल्म सत्य प्रेम की कथा, लिखा प्यारा नोट
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा की फिल्म के लिए एक स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Mumbai: बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्य़न की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन 9 करोड़ की कमाई की. फिल्म में कार्तिक औऱ कियारा की जोड़ी कमाल लग रही है. वही अब कियारा के हबी और बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी वाइफ की फिल्म का रिव्यू किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा की फिल्म के लिए एक स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म सत्यप्रेम की कथा में कियारा की परफॉर्मेंस की खुब तारीफ की है.
सिद्धार्थ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए और लिखा, “एक सोशल मैसेज के साथ एक प्रेम कहानी जो सभी कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस से भरी हुई है, लेकिन कथा तुम मेरे दिल में हो. @kiaraaliaadvani बहुत ख़ुशी है कि आपने यह किरदार निभाने के लिए चुना इतना प्रभावशाली और शानदार परफॉर्मेंस. आपको और पूरी टीम को धन्यवाद @कार्तिकारायण @नाडियाडवालाग्रैंडसन #सत्यप्रेमकीकथा.''
वहीं अपन हबी सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर कियारा ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धार्थ की प्रतिक्रिया को दोबारा पोस्ट किया और लिखा, Thank you my love”
बता दें कि कपल ने इसी साल राजस्थान का जैसलमेर में शादी की थी. इस खूबसूरत कपल की शादी की शाही तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई थी.