Ananya Panday Birthday : आदित्य संग मालदीव में बर्थडे मना रही हैं अनन्या, जानें एक्ट्रेस से जुड़े अजीबो-गरीब किस्से
अनन्या ने सोशल मीडिया पलेटफोर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
Ananya Panday Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का आज अपना 25 वां बर्थडे मना रही है. अनन्या के चाहने वाले उसे सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहे हैं। अनन्या अपना 25 वां बर्थडे अपने कथित बॉयफ्रेंड, आदित्य रॉय कपूर के साथ मालदीव में सेलिब्रेट कर रही है. 'गहराइयां' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को यह जानकारी दी है.
इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बर्थडे को बताया खास
अनन्या ने सोशल मीडिया पलेटफोर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जहां एक फोटो में अनन्याने मालदीव के सोनेवा जानी द्वीप का नजारा दिखाया है. तो वहीं वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ' the perfect birthday morning .." साथ ही एक और पोस्ट में अनन्या ने अपना ब्रेकफास्ट दिखाया है जिसमें हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ है.
30 अक्टूबर 1998 के दिन मुंबई में जन्मी अन्नया आज कई फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है. हाल ही में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2 ' में एक्ट्रेस को काफी प्यार मिला है. तो आज अन्नया के बर्थडे पर हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ी कई ऐसा बातें बताएंगे जो आप बिल्कुल भी नहीं जानतो होंगे।
अन्नया से जुड़ी अनसुनी बातें
नाक काटने में माहिर हैं अनन्या
आपको बता दें कि अन्नया पांडे के पिता चंकी पांडे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर है। उन्हेंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. ऐसे में अन्नया के लिए बॉलीवूड में आना और नाम कमाना कोई बड़ी बात नहीं। अन्नया बचपन से ही जानती थी उसे बड़ी होकर एक्टिेग करना है. चंकी पांडे ने एक बार बताया था कि अन्नया नाक काटने में उस्ताद है. चंकी ने बताया कि जब अन्नया पैदा हुई थी तो वह उसे चुमने के लिए उसके पास गए थे तभी अन्नया ने उनकी नाक पर जोर से काट लिया था.
अनन्या के पास है खास टैलेंट
अनन्या पांडे में एक्टिंग के आलावा एक और खास टैलेंट भी है। दरहसल, वह अपनी जीभ से अपनी नाक को छू सकती हैं. इसके बारे में अन्नया ने ही द कपिल शर्मा शो में बताया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने यह करके भी दिखाया था.
अन्नया का फिल्मी करियर
अनन्या ने अपना डेब्यू करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी. इसके बाद वह कार्तिक आर्यन संग पति पत्नी और वो में नजर आई. फिर खाली पीली, गहराइयां, लाइगर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ड्रीम गर्ल 2 में काम कर लोगों को अपना फैंन बना लिया। हाल ही में आई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं अनन्या अब जल्द ही खो गए हम कहां, कंट्रोल और शंकरा आदि फिल्मों में एक्टिंग करती नजर आएगी।