रिलीज के छठे दिन फिल्म 'पठान' की कमाई करीब 600 करोड़ रू

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

कंपनी ने बताया कि रिलीज के बाद फिल्म ने सिर्फ विदेशों में ही 224.60 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि भारतीय बाजार में फिल्म ने 307.25 करोड़ रुपये...

The film 'Pathan' earned around Rs 600 crore on the sixth day of its release.

मुंबई : यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'पठान' ने छह दिनों में दुनिया भर में 591 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.

कंपनी ने बताया कि फिल्म ने छठे दिन घरेलू बाजार में 32 करोड़ (हिंदी 25.50 करोड़ और सभी डब संस्करणों में एक करोड़) रुपये कमाएं। वहीं, विदेशों में फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की है। .

कंपनी ने बताया कि रिलीज के बाद फिल्म ने सिर्फ विदेशों में ही 224.60 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि भारतीय बाजार में फिल्म ने 307.25 करोड़ रुपये (हिंदी में 296.50 करोड़ रुपये, सभी डब संस्करणों में 10.75 करोड़ रुपये) कमाएं हैं।.

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत और सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ने वैश्विक स्तर पर पहले दिन 106 करोड़ रुपये, दूसरे दिन, 113.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 90 करोड़ रुपये, चौथे और पांचवे दिन क्रमश: 116 और 112 रुपये की कमाई की थी।.