अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़ रुपये

Rozanaspokesman

मनोरंजन, बॉलीवुड

फिल्म तमिल फिल्म ‘कैथि’ का हिंदी रीमेक है.

Ajay Devgan's film 'Bhola' earned so many crores at the box office on the first day of its release

मुंबई : अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भोला’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की। बता दें कि अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला’ का निर्देशन भी किया है। फिल्म में अभिनेत्री तब्बू भी अहम भूमिका में हैं। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

फिल्म का निर्माण ‘अजय देवगन एफफिल्म्स’, ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’, ‘टी-सीरीज फिल्म्स’ और ‘ड्रीम वॉरीयर्स पिक्चर्स’ के बैनर तले किया गया है। निर्माताओं की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की।

बता दें कि फिल्म तमिल फिल्म ‘कैथि’ का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। फिल्म ‘भोला’ में दीपक डोबरियाल, विनीत कुमार, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे कलाकार भी हैं।