अब रश्मिका मंदाना पर आया सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिल, सबके सामने घुटने पर बैठ कर दिया प्यार का इजहार
हाल ही में 'मिशन मजनू 'फिल्म का गाना रब्बा जानदा रिलीज हुआ है. इसी गाने के रिलीज के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका के साथ रोमांस फरमाते दिखें।
Mumbai : बॉलीवुड एक्टर सिद्धर्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मजनू ' को लेकर शुर्खिया बटोर रहे है। हाल ही में फिल्म का गाना रब्बा जानदा रिलीज हुआ है. इसी गाने के रिलीज के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका के साथ रोमांस फरमाते दिखें।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की एक साथ होने की खबरें कब से आ रही है और जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले है। पर इस वीडियो को देख लोग सिद्धार्थ से सवाल कर रहे है। क्योंकि शादी से पहले ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा नहीं बल्कि रश्मिका के सामने घुटनों के बल बैठकर अपने प्यार का इजहार किया है। यह एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी कोस्टार रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि वीडियो दोनों की फिल्म मिशन मजनू के गाने रब्बा जानदा के गाने की लॉन्चिंग के मौके का है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू आने वाली है. इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है. दोनों ने गाना रब्बा जानदा पर परफॉर्मेंस भी दी है। सिद्धार्थ ने रश्मिका के सामने गाने पर एक्ट करते हुए घुटनों के बल बैठ गए और उनके सामने प्यार का इजहार किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस वीडियो पर फैन्स ने भी मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि रश्मिका बेहद सुंदर है लेकिन आपकी जोड़ी कियारा के साथ ही सबसे बेहतरीन लगती है.