Ali Merchant Wedding : अली मर्चेंट ने तीसरी बार किया निकाह, देखें वेडिंग तस्वीरें
एक्टर की इससे पहले भी दो शादियां हो चुकी है.
Ali Merchant Wedding Photos : 'सात फेरे- सलोनी का सफर' और 'घर एक सपना' जैसे सोज के लिए जाने जानेवाले मशहूर टीवी अभिनेता अली मर्चेंट (Ali Merchant) तीसरी बार शादी के बंधन में बंध गए है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी के बारे में फैंस को बताई है.
अली ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी (Andleeb Zaidi) से निकाह किया है. दोनों काफी लंबे समय से आक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पिछले महीने दोनों ने दुबई में सगाई की थी. अली नेबुर्ज खलीफा के सामने अंदलीब को डायमंड रिंग पहनाकर प्रपोज किया था.
वहीं अब एक्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अली ने 3 नवंबर 2023 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी निकाह की तस्वीरें शेयर की थी.
बता दें कि एक्टर की इससे पहले भी दो शादियां हो चुकी है. पर वो रिश्तें टीक नहीं सकें। एक्टर की पहली शादी टीवी शो बिदाई फेम एक्ट्रेस सारा से के साथ हुई थी. उनकी यह शादी दो महीने भी नहीं चली थी. इसके बाद अली ने अनम मर्चेंट संग निकाह किया था लेकिन पांच साल बाद से रिश्ता भी टूट गया था. वहीं अब एक्टर ने तीसरी बार निकाह किया है.