सिर पर बिना सपोर्ट के फ्रिज रखकर साइकिल चलाता नजर आया शख्स, VIDEO देख सोच में पड़े लोग

Rozanaspokesman

मनोरंजन, अजीबो-गरीब

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बिज़ी सड़क पर बेखौफ होकर साइकिल चला रहा है.

photo

View this post on Instagram

View this post on Instagram

View this post on Instagram

View this post on Instagram

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर  कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है, जिन्हें देख लोग हैरान रह जाते है.  ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख सभी सोच में  पड़ गए है. इस वीडियो में एक लड़का अपने सिर के ऊपर भारी-भरकम फ्रिज उठाया हुआ है और  इतना ही नहीं ये शख्स सिर पर फ्रिज लादकर साइकिल भी चला रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बिज़ी सड़क पर बेखौफ होकर साइकिल चला रहा है. साइकिल चलाते वक्त शख्स ने अपने सिर के ऊपर एक भारी-भरकम फ्रिज रख लिया. शख्स सिर पर फ्रिज रखकर साइकिल चला रहा है, जो एक बहुत ही मुश्किल काम है. हैरान करने वाली बात यह है कि शख्स के सिर से फ्रिज एक बार भी नहीं फिसला. इतनी बार झटका लगने के बावजूद फ्रिज सिर पर जस का तस बना रहा. ऐसा लग रहा था जैसे शख्स ने सिर पर फेवी क्विक लगाकर फ्रिज को चिपका दिया हो. 

बता दें कि वायरल वीडियो न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स भी हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'काश मेरा रिलेशनशिप भी इस शख्स के गले जितना मजबूत होता.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, 'अगर इसने इसे अपने सिर पर उठा लिया है तो ये पक्का अफ्रिकन होगा.' कई लोगों ने तो यह तक दावा किया कि ये एडिटेड वीडियो हो सकता है.