हो जाएं तैयार! सोशल मीडिया पर Reel बनाने वालों को अब सरकार देगी खास तोहफा, टैलेंट देख करेगी सम्मानित
जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. सरकार अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को सम्मानित करने का ऐलान कर चुकी है.
National Creators Award: आज के समय में ज्यादातर लोग किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजी ही रहता है. हर एक व्यक्ति अपनी छोटी सी छोटी चीेज को सोशल मीडिया पर शेयर करता है. वहीं आजकल रील का ट्रेंड तो लोगों के सिर चढ़ के बोल रहा है. हर दूसरा व्यक्ति रील बनाने में व्यस्त है. जहां लोग तरह-तरह के क्रिएटिव आइडिया पेश करते हैं. तो अगर आप भी रील बनाते है तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब सरकार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को सम्मानित करेगी .
जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. सरकार अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को सम्मानित करने का ऐलान कर चुकी है. इसके लिए इन्फ्लुएंसरों को कुछ नियम व शर्त पूरी करनी होगी. नियम व शर्त पूरी करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरो को सरकार नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित करेगी. वहीं क्रिएटर्स को कुछ पैसे भी दिए जाएंगे.
बता दें कि ये आयोजन केन्द्र सरकार कराने जा रही है. इसमें देशभर से तमाम हुनरमंद लोग हिस्सा लेंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से नॉमिनेशन भी मांगे गए हैं. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य देश भर में जागरुकता फैला रहे लोगों को सम्मानित करना है ताकि वो ऐसे ही लोगों में जागरुकता फैलाते रहे. बता दें कि ये सम्मान सिर्फ युनिक कंटेंट देने वालों को ही दिया जाएगा.
जानकारी है कि ये नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 अलग-अलग कैटेगरी में दिए जाएंगे. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है. तो अगर आपके भी आपके भी करोड़ों की संख्या में फॅालोअर हैं और आप लोगों में जागरुकता फैलाने वाले कंटेंट किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पेश करते है तो यह सम्मान आप भी पा सकते हैं.
यहां करे आवोदन
इसके लिए MyGov.in पर पेज तैयार किया गया है. जिसमें पीएम मोदी का एक कोट भी लगाया गया है. इसमें कैप्शन दिया गया है कि “मैं देख रहा हूं कि आपका कंटेंट हमारे देश के लोगों को कैसे प्रभावित करता है और हमारे पास इस प्रभाव को और भी अधिक प्रभावी बनाने का मौका है.”
ऐसे करे आवेदन
-सबसे पहले आपको My Gov की वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाना होगा.
-आपको पेज पर नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 2024 क विकल्प दिखेगा.
-यहां जाकर आप अपनी जरूरी डिटेल्स डालकर नॉमिनेशन कर सकते हैं.
-यह पेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से ही लॉगइन होगा.
-अपनी सबसे शानदार रील या वीडियो को कैटेगरी चुनकर अपने कुछ सोशल मीडिया लिंक अटैच करने होंगे.
(For more news apart from Controversy Over Bail Granted To 5 Punjabis in Extortion Case in Canada News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)