Esha Deol Dances On Jamal kudu: भाई बॉबी के गाने 'Jamal Kudu' पर थिरकी ईशा देओल, वीडियो शेयर कर लिखा-ur de best ...

Rozanaspokesman

मनोरंजन, अजीबो-गरीब

गाना 'जमाल कुड्डू'  इतना पॉपुलर हो रहा है कि हर तरफ बस लोग इसपर थिरकते नजर आ रहे हैं.

Esha Deol Dances On Jamal kudu

Esha Deol Dances On Jamal kudu news in hindi:  संदीप रेड्डी वांगा की रणबीर कपूर, बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही हैं. फिल्म को दर्शकों से काफी बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. वहीं फिल्म का हर किरदार लोगों को पसंद आ रहा है. फिल्म में जहां रणबीर कपूर ने अपने नए अवतार से लोगों को हैरान किया है वहीं बॉबी देओल ने भी इससे अपना जबरदस्त कमबैक किया है.

फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए बॉबी देओल एक बार फिर लोगों के निगाहों में आ गए है.  फिल्म में बॉबी देओल के किरदार की एंट्री पर जबरदस्त गाना 'जमाल कुड्डू'  बज रहा है जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.  

गाना 'जमाल कुड्डू'  इतना पॉपुलर हो रहा है कि हर तरफ बस लोग इसपर थिरकते नजर आ रहे हैं.  लोग इस पर तरह-तरह के रिल्स बना रहे है. लोगों के गाड़ियों में भी यही गाना बजता नजर आ रहा है. 

'जमाल कुड्डू' पर जमकर थिरकी ईशा देओल 

 वहीं अब बॉबी देओल की सौतेली बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी 'जमाल कुड्डू'  गाने पर जमकर डांस किया है. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियों भी शेयर किया है. वीडियों में 'जमाल कुड्डू'  गाने पर बहुत सारे लोगों के साथ डांस करती नजर आ रही है. 

लिखा - ur de best . . 

वीडियो को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन भी दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है-  'Dance rehearsals coz it’s showtime ????????
Guess?? which of my songs I’m dancing to through the hook steps ? इसके साथ ही ईशा ने बॉबी देओल को भी टैग किया है और लिखा है ♥️ ur de best . . 


बता दें कि यह साल देओल परिवार के लिए काफी अच्छा रहा है. जहां सनी देओल ने गदर 2 से जनता का दिल जीता, तो धमेंद्र ने भी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दमदार दिखें। वहीं अब एनिमल से बॉबी देओल ने भी कमाल कर दिया है.