मसाज लेते हुए शर्टलेस होकर मीटिंग में शामिल हुए एयर एशिया के CEO, लोगों ने किया ट्रोल

Rozanaspokesman

मनोरंजन, अजीबो-गरीब

तस्वीर में एयर एशिया के सीईओ बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं और मसाज का आनंद ले रहे हैं.

Air Asia CEO

Air Asia CEO: एयर एशिया के CEO टोनी फर्नांडीस की एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. तस्वीर में एयर एशिया के सीईओ बिना शर्ट के नजर आ रहे हैं और मसाज का आनंद ले रहे हैं. CEO ने  यह तस्वीर खुद लिंक्डइन पर शेयर कर लोगों को बताया कि वे इसी अंदाज में मैनेजमेंट की मीटिंग में भी शामिल हुए.

 हालांकि, जब सोशल मीडिया यूजर्स की नजर इस तस्वीर पर पड़ी, तो उन्होंने सीईओ को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर आपके कर्मचारी भी इसी अंदाज में काम करने लगें, तो क्या मैनेजमेंट उसे स्वीकार करेगा।

टोनी फर्नांडीस ने लिंक्डइन पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है, एक तनावपूर्ण हफ्ते के बाद वेरानिता योसेफिन ने मसाज का सुझाव दिया. उन्होंने आगे लिखा, मुझे इंडोनेशिया और एयर एशिया के कल्चर से बेहद प्यार है, क्योंकि मैं यहां मसाज करवाते हुए भी मैनेजमेंट की मीटिंग में शामिल हो सकता हूं. उन्होंने बताया कि एयरलाइन प्रगति पर है और आने वाले दिन और भी रोमांचक होंगे. 

लेकिन लिंक्डइन यूजर्स को एयर एशिया के सीईओ का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों को उनका शर्टलेस होकर मसाज का लुत्फ उठाते हुए मीटिंग में शामिल होना रास नहीं आया. वे उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.