Sonu Sood News: 'सर मुझे एक गर्लफ्रेंड दिलवा दो... ', फैन ने की सोनू सूद से अनोखी गुजारिश, एक्टर ने यू दिया जबाब

Rozanaspokesman

मनोरंजन, अजीबो-गरीब

सोशल मीडिया पर अजीब सी रिक्वेस्ट की है. जिसका जवाब देकर लोगों का दिल जीत लिया है.

Sonu Sood News

Sonu Sood News: कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आकर सोनू सूद ने खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्हें अब भी मदद के लिए कई अनुरोध मिलते हैं, जिनमें से कुछ बेहद अजीब होते हैं। हाल ही में सोनू सूद  से एक लड़के ने सोशल मीडिया पर अजीब सी रिक्वेस्ट की है. जिसका जवाब देकर लोगों का दिल जीत लिया है.

एक सोशल मीडिया यूजर ने सोनू से कहा कि सर, मुझे गर्लफ्रेंड नहीं मिल रही, क्या कोई मिल सकती है? कम से कम अपनी किसी एक्स से ही मेरी सेटिंग करवा दो. इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने कहा कि खुद भी मेहनत कर ले कुछ.पका पकाया कब तक खाएगा. ट्वीट पर सोनू सूद का जवाब वायरल हो रहा है.