क्या किडनैप हो गए हैं कपिल देव? गौतम गंभीर के पोस्ट ने मचाया हड़कंप, फैंस परेशान
गंभीर के पोस्ट में कपिल देव को किडनैप करते दिखाया जा रहा है.... जिसे देखकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं.
Viral Video: टीम इंडिया इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है, ऐसे में टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव को लेकर एक ऐसे वीडियो शेयर किया है, जिससे हड़कंप मच गया है. गंभीर के पोस्ट में कपिल देव को किडनैप करते दिखाया जा रहा है.... जिसे देखकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने ट्विटर हैंडिल पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें 2 लोग वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव की किडनैपिंग करते दिख रहे हैं. उनके हाथ बंधे हैं और जबरदस्ती कहीं ले जाया जा रहा है. इस क्लिप के साथ ही गंभीर ने कैप्शन में लिखा- क्या किसी और को ये वीडियो मिली है? उम्मीद है ये असली कपिल देव नहीं होंगे और कपिल पाजी बिल्कुल ठीक हैं.
गंभीर के पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी का कहना है की ये किसी विज्ञापन की क्लिप लगती है, तो कई यूजर्स पूर्व कप्तान के लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं.
अगर क्रिकेट फोरम की बात करें तो टीम इंडिया अभी वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है, 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही शुरू हो रहा है. भारत अभी तक दो बार 1983, 2011 में वर्ल्ड कप जीत चुका है और अब तीसरी बार इतिहास रचने की कोशिश है.